-प्रधानमंत्री ने कटरा में जनसभा को किया संबोधित
आजाद सिपाही संवाददाता
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में दो जनसभाएं कीं। उन्होंने कटरा में कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) को लेकर पाकिस्तान में बहुत उत्साह है। वहां इन दोनों पार्टियों की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणापत्र से पड़ोसी देश बहुत खुश है। ये सब मिल कर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते हैं, लेकिन कोई भी ताकत 370 वापस नहीं ला सकती। वहीं, शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलायेंगे। भाजपा ही इसे पूरा करेगी। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने इन दोनों पार्टियों कांग्रेस और एमसी का खुल कर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का जो एजेंडा है, वही एजेंडा पाकिस्तान का है। ये वहां के मंत्री बोल रहे हैं। यानी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारी आस्था का अपमान किया। कांग्रेस का शाही परिवार भ्रष्टाचार का जन्मदाता है। कांग्रेस के उत्तराधिकारी ने विदेश जाकर कहा कि हमारे ‘देवी-देवता’ भगवान नहीं हैं। यह हमारी आस्था का अपमान है। कांग्रेस को इसके लिए दंड देना चाहिए। कांग्रेस मोहब्बत की दुकान लगा कर नफरत का सामान बेच रही है। यह उसकी नीति है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version