रांची। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। इस दौरान टाटा पटना वंदे भारत को पीएम हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे, जबकि बाकी के पांच वंदे भारत को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखायेंगे। पहले 11 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की योजना थी, जिसे अब छह कर दिया गया है। अब झारखंड से जुड़े छह वंदे भारत को ही प्रधानमंत्री टाटानगर में हरी झंडी दिखायेंगे। बाकी के पांच वंदे भारत को पीएम मोदी 16 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखायेंगे। टाटानगर स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन परिसर से सरकारी योजनाओं की सौगात देशवासियों को देंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

टाटानगर से इन 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम
टाटा-पटना (दक्षिण-पूर्व रेलवे) को टाटानगर से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
वाराणसी देवघर (उत्तर रेलवे) का देवघर से उद्घाटन।
टाटानगर-बरहमपुर (दक्षिण-पूर्व रेलवे) का बरहमपुर से उद्घाटन।
हावड़ा-धनबाद-गया (पूर्व रेलवे) का गया से उद्घाटन।
हावड़ा-दुमका-भागलपुर (पूर्व रेलवे) का भागलपुर से उद्घाटन।
हावड़ा-टाटानगर-राउरकेला (दक्षिण-पूर्व रेलवे) का राउरकेला से उद्घाटन।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version