पूर्वी चंपारण। मोतिहारी शहर स्थित छतौनी बस स्टैंड से मंगलवार को पटना से आयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय छतौनी थाना पुलिस के सहयोग से 3 किलो 900ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोड़ासहन के माईस्थान वार्ड 4 निवासी बृजकिशोर के रूप में हुई है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह चरस की खेप लेकर दुसरे प्रदेश जाने वाला था। हालांकि इसकी गुप्त सूचना मिलने परनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।एनसीबी की टीम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तस्कर को अपने साथ ले गयी। छापेमारी में छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर एसके शर्मा सहित विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, शशि पासवान, सचिन कुमार व लवकुश उपाध्याय सहित अन्य शामिल थे। इसकी जानकारी बुधवार को एएसपी सदर शिखर चौधरी ने दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version