रांची। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को नव प्रोन्नत 140 हवलदारों को बिल्ला लगा कर सम्मानित किया। रांची जिले में पदस्थापित 140 एसएलसी उत्तीर्ण आरक्षियों का डीआइजी अनूप बिरथरे के आदेश पर आरक्षी से हवलदार की कोटि में प्रोन्नति दी गयी। इसके बाद एसएसपी और सिटी एसपी ने रांची पुलिस लाइन में हवलदार को बिल्ला लगा कर सम्मानित किया। इसके लिए कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मेजर, सार्जेंट मेजर और झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा रांची के पदाधिकारी उपस्थित थे।
नव प्रोन्नत 140 हवलदारों को एसएसपी और सिटी एसपी ने किया सम्मानित
Previous Articleजेएसएससी से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
Next Article इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को न हटाया जाये: हाइकोर्ट
Related Posts
Add A Comment