रांची। बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी देने के नाम पर नेटवर्किंग के जरिये उन्हें जोड़ कर उनसे पैसे ठगे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला जगन्नाथपुर थाना में दर्ज हुआ है। पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला की रहनेवाली नियति प्रधान नाम की युवती ने आरएचआइ नाम की कंपनी और उसके तीन कर्मियों के विरुद्ध दवा पैकिंग की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। जिन कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है, उनमें उर्मिला कुमारी, अंजू कुमारी और सुनील कुमार वर्मा शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उन्हें आरएचआइ नाम की कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मी उर्मिला कुमारी ने फोन किया और कहा कि पुंदाग स्थित कंपनी में दवा पैकिंग का काम दिया जा रहा है। तुम भी काम करने के लिए आ सकती हो।
डॉक्यूमेंट के नाम पर लिये 20500 रुपये, नेटवर्किंग से जोड़ने का मिला काम
नियति प्रधान से डॉक्यूमेंट के साथ पहले 500 रुपये भी ऑनलाइन लिया गया। उसे इंटरव्यू देने के लिए अरगोड़ा बुलाया गया। इसके बाद फिर नियति से 8000 रुपये ऑनलाइन पेमेंट लिया गया। कंपनी ने नियति से फिर 7000, 3000, 2000 कुल 20500 रुपये ले लिये। पैसे लेने के बाद उसे पुंदाग में तीन दिन रखा गया। वहां से फिर उसे पुंदाग र्आइएसएम चौक स्थित एक हॉस्टल में ले जाया गया। यहां नियति को लड़के लड़कियों को आरएचआइ कंपनी से जोड़ कर पैसे लेने के लिए कहा गया। कंपनी वालों ने उसे प्रलोभन दिया कि वह अन्य लड़के लड़कियों को जोड़े, उसे अच्छा पैसा दिया जायेगा। नियति समझ गयी कि उसके साथ कंपनी ने दवा कंपनी में काम देने के नाम पर ठगी की है। वहां कोई दवा पैकिंग का काम नहीं किया जा रहा था। लेकिन नियति ने ऐसा करने से इनकार किया और उसने अपने पैसे वापस मांगे। पैसे वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गयी। बोला गया कि तुम्हे पैसा नहीं मिलेगा। जहां जाना है जाओ। इसके बाद नियति ने थाने में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी।