वाशिंगटन। अमेरिका में कुछ साल पहले सामूहिक गोलीबारी में मारे गए 10 लोगों के गुनगहार को अदालत ने दोषसिद्धि के बाद लगातार 10 आजीवन करावास की सजा सुनाई है। यह वारदात 22 मार्च, 2021 को पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के कोलोराडो की किंग सुपर मार्केट में हुई थी। गोलीबारी के बाद बंदूकधारी अहमद अल अलीवी अलीसा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह सलाखों के पीछे है। इस समय वह 25 साल का है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, अहमद अल अलीवी अलीसा को सोमवार को हत्या का दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया गया। जूरी ने उसके वकीलों की इस दलील को खारिज कर दिया कि मानसिक बीमारी के कारण वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पाता। जूरी ने फैसले से पहले करीब दो सप्ताह तक गवाहों को सुना। गोलीबारी में मारे गए सभी 10 लोगों की आयु 20 से 65 वर्ष के बीच थी।

जूरी सदस्यों ने सजा पर लगभग छह घंटे तक विचार-विमर्श किया। इसके बाद न्यायाधीश इंग्रिड एस. बैके ने अलीसा को लगातार 10 आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अलीसा को हत्या के 10 मामलों के अलावा कई अन्य आरोपों में भी दोषी ठहराया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version