रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को देश को नयी सौगात देंगे। उस दिन 11 नयी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जायेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से जमशेदपुर में तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस मौके पर पीएम टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके साथ ही अन्य जगहों से 10 वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी शुरू होगा। टाटानगर स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन परिसर से सरकारी योजनाओं की सौगात देशवासियों को देंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

धनबाद से जम्मू कश्मीर के लिए ट्रेन
हावड़ा से गया के बीच वंदे भारत के साथ ही अब धनबाद से जम्मू कश्मीर की सीधी ट्रेन चलनेवाली है। धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग से धनबाद से उधमपुर के बीच गरीब रथ चलेगी। नयी ट्रेन के लिए रांची नयी दिल्ली गरीब रथ के रैक का उपयोग होगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है।

इस ट्रेन को धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा, बरकाकाना और गढ़वा रोड के रास्ते उधमपुर तक चलाया जायेगा। रेलवे ने गरीब रथ को वाया दिल्ली चलाने की योजना बनायी है। इससे धनबाद से दिल्ली की लगभग 25 वर्ष पुरानी मांग भी पूरी हो जायेगी। उधमपुर तक सीधी ट्रेन चलने से धनबाद से वैष्णो देवी तक पहुंचने की राह और आसान हो जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version