भागलपुर। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बीते रात्रि चोरों ने चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। खजुरिया स्थित प्रथामिक विद्यालय में चोरों ने एम्प्लीफायर और अन्य महत्वपूर्ण सामानों की तोड़-फोड़ कर चोरी कर ली।

इसी विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 145 से गैस चूल्हा भी चोरी हो गया। इसके अलावा विद्यालय से ही कुछ दूर स्थित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाई गई पानी की टंकी से पानी सप्लाई करने वाले मोटर की भी चोरी कर ली गई। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। चोरी घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना के ए एस आई मनोज मेहता विद्यालय पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की।

उधर ग्रामीणों ने प्रशासन से घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस चोरी की घटना की लिखित रूप शिकायत अलग-अलग रूप से सभी ने सनोखर थाना में दिया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक , आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 145 की सेविका ममता कुमारी एवं सिलहन खजुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य ने सनोखर थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version