गढ़वा। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिला में थे। गढ़वा में सीएम हेमंत मे कोरोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी पर भी जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि ये लोग रोज बोलते हैं कि आज सरकार गिरेगी, कल सरकार गिरेगी। आज ये विधायक को चुरा लिया गया, आज ये विधायक को भगा लिया गया। पर मजेदार बात यह है कि एक मुख्यमंत्री को हटाने के लिए पूर्व के जितने मुख्यमंत्री हैं, सब भाजपा में चले गये हैं। अब तो इस राज्य के सारे मुख्यमंत्री एक तरफ, प्रधानमंत्री भी एक तरफ और एक तरफ हम आदिवासी-दलित-पिछड़ा मुख्यमंत्री। देखते हैं किसकी ताकत कितनी है। अब इनको चुनावी बोरा में भर कर जहां से आयेंगे, वहीं वापस भेज देना होगा। हमारे 24 जिला में एक जिला को छोड़ दें, तो राज्य 23 जिला अगल बगल राज्य से जुड़ता है। ये लोग वोट चोरी करनेवाले लोग अगल बगल राज्य से घुसेंगे।

आपके आंसू पोंछने पूंजीपतियों की जमात नहीं आयेगी
उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश का सबसे पिछड़ा राज्य है झारखंड। इस राज्य को सदियों से नोचा-खसोटा गया है। कहने को तो इसे सोने की चिड़िया कहा जाता है, लेकिन आज ये राज्य बूंद-बूंद के लिए भी तरसता है। बहुत जल्दी इस राज्य में चुनाव होनेवाला है। यहां व्यापारियों की गिद्ध नजर पड़ चुकी है। कल से ये लोग गिद्ध की तरह पूरे राज्य में मंडरायेंगे। झारखंड का ही नहीं गुजरात का, यूपी का, छत्तीसगढ़ का लोग आपको गांव-गांव में देखने को मिलेगा। धन बल के दम पर भीड़ इकट्ठा करके जाति धर्म का सांप्रदायिक जहर घोलने का काम करेगा। याद रखियेगा इन पूंजीपतियों के पास आपके आंसू पोंछने के लिए कुछ भी नहीं है। इस राज्य के गरीबों को देने के लिए इनके पास पैसा नहीं है, लेकिन अपने व्यापारी मित्रों का अरबों-अरब रुपया माफ करने के लिए रुपया है।

अडाणी के पावर प्लांट का बिजली किस देश को जाता है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी लगातार आप सुन रहे होंगे कि कोई मध्यप्रदेश से, कोई असम से आकर उलुल जुलूल बोल कर चला जाता है। हिंदू मुस्लिम करके जाते हैं। बांग्लादेशी घुसपैठी करके जाते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर आप बांग्लादेशी घुसपैठी करते हो, तो अडाणी पावर प्लांट का बिजली किस देश को जाता है, पहले ये बताओ। ये लोग ऐसे लोग हैं कि आपके परिवार में, आपके समाज में बिखराव आ जायेगा। ये लोग इंसान तो छोड़िये भगवान को भी नहीं छोड़ते हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव के टाइम जिस तरह से इन लोगों ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की कि देश में भगवान ने भी उनका साथ नहीं दिया और सरकार बनाने के लाले पड़ गये।

हमारे अच्छे काम से भाजपा के पेट में दर्द होने लगता है
हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि हम अच्छे काम करते हैं तो इनके पेट में दर्द होता है। झारखंड का हक अधिकार मांगते हैं, तो जेल में डाल देता है। हमको जेल में डाल दिया था ये लोग। हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने इनको लताड़ा कि कोई वजह नहीं है इसको जेल में रखने का। लगातार आप याद कीजिए, सरकार बनते ही हमारे साथ कितनी चुनौतियां आयीं। कोरोना काल आ गया। वो दिन कितना डरावना था। उस वक्त आपके इस भाई ने आपके अपनों को आप तक पहुंचाया था। उस वक्त महिला दीदियों ने लोगों को खाना बना कर खिलाया था। हमने उसी दिन संकल्प लिया था कि हम इस राज्य की आधी आबादी के लिए कुछ करेंगे। उसका पहला कदम है मंईयां सम्मान योजना। आने वाले समय में किसी को किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होगी। आनेवाले 5 साल में हम हर घर को एक-एक लाख पहुंचायेंगे।

पैसे के दम पर समाज तोड़ेंगे भाजपा के लोग
ध्यान रखियेगा गिद्धों का हुजूम आ रहा है। कोई पलामू में उतरेगा, कोई संथाल में उतरेगा। एक तरफ पूंजीपतियों की जमात और दूसरी तरफ गरीब गुरबा, दलित पिछड़ा राज्य। अब ये लड़ाई अमीर और गरीब के बीच होनी है। पैसे से ये लोग हमारा परिवार तोड़ेगा, पार्टी तोड़ेगा, समाज भी तोड़ेगा। इन लोगों से सावधान रहिए। 20 साल भाजपा की सरकार ने अलग-अलग तरीके से इस राज्य को लूटा। आज जब झारखंडियों की सरकार बनी है तो सरकार के मंत्रियों को किडनैप कर लो, तोड़ लो, उठा लो, डराओ धमकाओ। सीबीआइ, इडी को दो साल तक हमारे पीछे लगा दिया। जब हम डरे नहीं तो झूठा केस में जेल में डाल दिया। चिंता मत करिए, जब गरीब गुरबा का आशीर्वाद मेरे साथ है, तो कोई मेरा बाल बांका नहीं कर सकता है।

नौकरी को लेकर ये लोग तरह-तरह के आरोप लगाते हैं तो पूछिए इनसे कि 19 साल तक इन लोगों ने क्या किया। जेपीएससी में हमने नियक्तियां कीं, बिना किसी विवाद के। हम नीतियां बनाते हैं तो ये लोग कोर्ट कचहरी करके असंवैधानिक बता देता है, लेकिन अपने राज्य में लागू करता है, तो संवैधानिक हो जाता है। ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version