रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा है कि आखिर बार-बार कांग्रेस और पाकिस्तान के सुर क्यों मिलते हैं, क्या एक ही टूलकिट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की सरकार काम कर रही है। देश की जनता आपके नापाक मंसूबे अच्छी तरह से समझती है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने की है फिर से धारा 370 लागू करने की वकालत
ट्वीट में आगे लिखा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए फिर से लागू करने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही जेकेएनसी ने भी अपने घोषणा पत्र में इन देशविरोधी मांगों को शामिल किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में धारा 370 की वापसी नहीं करा सकती।

झामुमो और कांग्रेस पर भी कसा तंज
मरांडी ने झामुमो-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि जनविरोधी सरकार ने जनता को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है। दलाल-माफिया, भ्रष्ट अधिकारियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के तुष्टिकरण में लीन परिवारवादी ताकतों के साथ मिलकर हमारी रोटी-बेटी-माटी की लूट मचा रहे हैं।

अब गूंज उठी है परिवर्तन की लहर
अब प्रत्येक प्रदेशवासी के दिल में परिवर्तन की लहर गूंज उठी है। जन आकांक्षाओं की आस बनकर भाजपा परिवर्तन यात्रा के जरिए हर प्रखंड, हर घर, हर परिवार तक पहुंचेगी। हम हर झारखंड वासी को आश्वस्त करते हैं कि रोटी-बेटी-माटी को बचाने का ‘एक ही विकल्प है, भाजपा’। साथ जुड़ें, यात्रा को यशस्वी बनाएं और परिवर्तन की हिस्सा बनें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version