भागलपुर। जिले के सबौर प्रखंड अंतर्गत ममलखा पंचायत के वार्ड एक स्थित जल नल योजना की जलमीनार महज 10 सेकेंड में गंगा नदी के कटाव के भेंट चढ़ गई।

सबौर प्रखंड अंतर्गत गंगा के किनारे बसे गांवों में गंगा का तेज कटाव हो रहा है। रजंदीपुर से शंकरपुर के बीच गंगा के दक्षिण किनारे पर रजंदीपुर, संतनगर, फरका, इंग्लिश, मसाढ़ु सहित अन्य कई गांव कटाव की जद में है। फरका पंचायत के वार्ड तीन एवं सात में कटाव जारी है।

ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो दर्जन घर कभी भी गंगा में समा सकता है। हालांकि ऐसे घरों को लोग खाली कर कहीं और शरण ले चुके हैं। इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सरकारी स्तर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। वहीं गंगा के कटाव के कारण लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version