हजार चुनौतियां आयीं, लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी
मुख्यमंत्री ने 444 आइटीआइ प्रशिक्षण अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को जैप-1 आॅडिटोरियम में थे। मौका था 444 आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने रिकार्ड कम समय में जेपीएससी की परीक्षा ली और परिणाम निकाला, नौकरियां बांटीं। सरकार बनने के साथ ही हम सिर्फ चुनौतियों से जूझ रहे, कभी घबराये नहीं, अडिग रहे। आइटीआइ से पास आउट लोगों को राज्य बनने के बाद एकाध बार नौकरी मिली होगी। जो युवा यहां नियुक्ति पा रहे हैं, वे राज्य को संवारेंगे। आपने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पॉलटेक्निक केंद्रों में अपने को तराश कर अपने लिए एक दिशा बनायी है। सरकार की नीतियों के अनुसार आपको राज्य के विभिन्न और देश की अन्य कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। अब आप बड़े स्केल में पॉलिटेकनिक के क्षेत्र में जायेंगे, जहां आपको और निखरने का मौका मिलेगा। सीएम ने कहा कि यह आपका पहला पड़ाव है, जहां मुझे बताया गया है कि टाटा ग्रुप, जिंदल, मेकॉन, सीसीएल जैसी कंपनियों में निजी और सरकारी क्षेत्रों में भी जाने का मौका मिलेगा।
अब समय का अभाव है
वर्तमान समय में अब तकनीक की दुनिया है। इसमें कहीं ना कहीं हर व्यक्ति के पास दक्षता होना आवश्यक है। हुनरमंद होना आवश्यक है। लोगो की रफ्तार बढ़ी हुई है। अब आप लोग एक ऐसे समय में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां आप अपने सुझबूझ से आगे बढ़ेंगे। राज्य बनने के बाद पहली या दूसरी बार आइटीआइ प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
हमारी सरकार बनते ही कोरोना काल आ गया
हम नहीं कह सकते हैं कि हमने शत प्रतिशत सारा काम पूरा किया। हमने सरकार बनायी, तो दो साल तक कोरोना की उठापटक थी। आप लोगों ने अभी अभी शिक्षा ग्रहण की है। आपको पता है कि साल में कितने दिन तक कार्यालय चलते हैं। इतने कम समय में चाहे जेपीएससी के माध्यम से हो, जेएसएससी के माध्यम से हो, चाहे अलग-अलग विभागों का नियुक्ति पत्र वितरण हो, या एग्जाम कंडक्ट करने की प्रक्रिया चल रही हो, ये सारी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ये सब करने के लिए जो उसके आवश्यक विषय थे, उन सभी को जोड़ना पड़ा। पता चला कि किसी संवंर्ग में किसी की नियुक्ति होनी है, लेकिन नियुक्ति नियमावली ही नहीं है। उन सभी नियुक्ति नियमावली को बनाया गया। जेपीएससी की नियुक्ति नियमावली बनी। रिकॉर्ड तोड़ समय में हमने जेपीएससी के जरिए बीडीओ, सीओ, कलक्टर बनाया। चुनौतियां इस बार विशेष रूप से रही हैं, लेकिन हम लोगों ने कभी हार नहीं मानी। हम लोगों ने कभी थकान महसूस नहीं की। क्योंकि आम लोगों का समर्थन हमेशा प्राप्त हुआ है। यही कारण है कि आज आप लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version