पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “जल ही जीवन है” अभियान के तहत सीएसआर गुवा अयस्क खदान प्रबंधन की ओर से शनिवार को पांच नवनिर्मित सौर जल मीनारों का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत गंगदा गांव से हुई और समापन बड़ा जामकुंडिया गांव में हुआ। इस परियोजना के अंतर्गत गंगदा, घाटकुरी, डुइया, छोटा जामकुंडिया और बड़ा जामकुंडिया गांवों में सौर ऊर्जा संचालित जल मीनारें स्थापित की गई हैं। इन मीनारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ, सुरक्षित और निरंतर पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।

सौर ऊर्जा के उपयोग से जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सेल प्रबंधन के जीएम (खान) एस.पी. दास, जीएम (ई एंड एल) डॉ. टी.सी. आनंद, गंगदा पंचायत की मुखिया राजू सांडिल, मानकी लागुरा देवगम, जामकुंडिया के मुंडा रुबेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पूरे आयोजन का सफल संचालन और परियोजना का नेतृत्व डीजीएम (सीएसआर) अनिल कुमार ने किया, जिनकी देखरेख में सभी सौर जल मीनारों का निर्माण कार्य पूरा हुआ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version