छिपादोहर-नेतरहाट पुलिस का संयुक्त अभियान, गिरफ्तारी के लिए बढ़ाई सख्ती
बरवाडीह। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए छिपादोहर और नेतरहाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर मृत्युंजय भुइयां उर्फ फ्रेश भुइयां के घर इश्तेहार चिपकाया है। यह कार्रवाई मंगलवार को न्यायालय के आदेश के बाद की गई।

थाना प्रभारी मो. यकीन अंसारी ने बताया कि मृत्युंजय के खिलाफ नेतरहाट थाना कांड संख्या 11/23 के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। उसके चुंगरू पंचायत स्थित नावाडीह गांव में घर के बाहर और क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाए गए हैं। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नक्सली आत्मसमर्पण करें या न्यायालय में हाजिर हों, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version