पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि बच्चा सुबह टहलने निकला था, तभी एक मालवाहक वाहन ने उसे कुचल दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।
घटनास्थल पर पहुंचे अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मंत्री के मौके पर आने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण मुंडा सोना सवैयां ने साफ कहा कि जब तक मंत्री दीपक बिरुवा मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।
नारेबाजी के दौरान ग्रामीणों ने “टाटा-रुंगटा की दलाली बंद करो”, “मंत्री दीपक बिरुवा शर्म करो” जैसे नारे लगाए। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम जारी था और पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी थी।