पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित आनंदपुर प्रखंड के टेंड्राउली गांव में पांच दिवसीय शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को हुई। उद्घाटन अवसर पर विधायक जगत माझी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां के युवाओं में हॉकी को लेकर गहरी रुचि है। इसी को देखते हुए आने वाले समय में टेंड्राउली में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

प्रतियोगिता का समापन दो अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर शहीद देवेंद्र माझी की प्रतिमा का अनावरण सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सलेन मानकी, राजू सिंह, पिंटू जैन, कोमल भुइंया, बुधेश्वर उरांव, आशीष गंताइत सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version