एक माह में भारी संख्या में अफगानों की जबरन वापसी, रोजगार और शिक्षा की मांग बढ़ी
काबुल (अफगानिस्तान)। ईरान और पाकिस्तान से अफगान नागरिकों की बड़े पैमाने पर वापसी जारी है। अफगानिस्तान शरणार्थी समाधान आयोग के अनुसार, पिछले एक महीने में करीब 2,38,700 अफगान नागरिक अपने वतन लौट चुके हैं। आयोग के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वसीक ने बताया कि यह वापसी ज्यादातर जबरन निकाले गए प्रवासियों की है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इन लौटने वाले लोगों की पुनर्वास, रोजगार, शिक्षा और संपत्ति की भरपाई जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। आयोग का कहना है कि सरकार ऐसे लोगों को आश्रय और सहायता देने के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है।

द काबुल टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि कई अफगान नागरिक अब सरकार से बच्चों की शिक्षा, रोजगार के अवसर, खोई संपत्ति की वापसी और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में सुविधाएं और सेवाएं बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह कदम तब उठाया गया है जब अफगान नागरिकों की वापसी का सिलसिला तेज हो गया है और ईरान तथा पाकिस्तान से दबाव में निकाले गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version