मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी के इज़्टापलापा इलाके में बुधवार को एक गैस टैंकर में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस खतरनाक हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आग से झुलसे लोगों की सूची साझा की और मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 19 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेक्सिको सिटी के गृहमंत्री पाब्लो वाज़क्वेज़ कैमाचो ने बताया कि टैंकर चालक को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के वाहन भी आग की चपेट में आ गए, जिससे इज़्टापलापा में भारी नुकसान हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के बाद लोग जले हुए कपड़ों में चीखते-चिल्लाते हुए मदद मांगते दिखे। अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता जूडिथ रोड्रिग्ज वर्गास ने बताया कि टैंकर में अभी भी करीब 20,000 लीटर गैस मौजूद है, जिसे नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं।

यह इलाका मेक्सिको सिटी का सबसे अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र है, जहां 18 लाख लोग निवास करते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version