बहरागोड़ा। बहरागोड़ा में बिजली की करंट से एक किराना दुकानदार की मौत हो गयी। यह घटना गुरुवार की सुबह बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेताजी शिशु उद्यान के पास हुई। मृतक की पहचान जयंत दास के रूप में हुई है, जो जयंत स्टोर नामक किराना दुकान के मालिक थे। जानकारी के मुताबिक, जयंत दास अपनी दुकान में रखे फ्रिज में कुछ सामान रख रहे थे, तभी गलती से वे बिजली के तार की संपर्क में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने तुरंत उन्हें बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जयंत दास की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार और आस-पड़ोस में शोक की लहर दौड़ गयी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version