पूर्वी चंपारण। नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान वहाँ के कई जिलों में जेल ब्रेक की घटना हुई। जिसके कई कुख्यात अपराधी फरार हो गये।जिसको लेकर बिहार से सटी सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की टीम लगातार सतर्कता बरत रही है।
इसी दौरान सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के जवानों ने भारत नेपाल सीमा के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव से नेपाल के मकवानपुर जेल से फरार हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित किशन प्रसाद उर्फ दीपक जयसवाल नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत दीपही गांव निवासी विश्वनाथ साह का पुत्र है। वह नेपाल में हुए हत्याकांड में मकवानपुर जेल में बंद था। जेल ब्रेक के बाद वह भारतीय क्षेत्र घोड़ासहन में प्रवेश कर बसवरिया गांव स्थित अपने ससुराल में छुप कर रह रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी व घोड़ासहन थाना की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए बसवरिया के विक्की जयसवाल के घर से उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद अग्रतर कारवाई के लिए नेपाल आर्म्ड पुलिस को सौंप दिया जायेगा।