पश्चिमी सिंहभूम। जिला में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता गुरुवार को चाईबासा पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस शहीदों के परिवारों की सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

वहीं मौके पर डीजीपी ने प्रेस वार्ता के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ सारंडा में बैठक की। बैठक में नक्सली गतिविधियों और चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हर स्तर पर ठोस रणनीति अपनाई जाए और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है और सारंडा एवं आसपास के क्षेत्रों में शांति स्थापित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में शहीदों के परिवारों को सहयोग, ग्रामीणों का विश्वास जीतने और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओं को गति देने पर भी चर्चा हुई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version