रांची। रांची के अरगोड़ा स्थित डिपाटोली में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओक एलीगेंस रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में सोसाइटी की 10 टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह जानकारी सोसायटी के दिलीप बंका ने दी। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में अंजनी कुमार और शंकर भगत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता है। जबकि गौतम कुमार और जय किशन की जोड़ी उपविजेता बनी।

इस अवसर पर सोसाइटी की नवगठित समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष सुनील सहाय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से सामुदायिक एकता, आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। इसलिए आगे भी सोसाइटी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करेगी। विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कैरम प्रतियोगिता के दौरान बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोसाइटी की नवगठित समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, महासचिव अभय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल राज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version