रांची। टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (NH-33) पर तमाड़ थाना क्षेत्र के दिऊड़ी मंदिर के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सड़क पर खड़े अलकतरा लदे टैंकर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अलकतरा से लदा टैंकर तकनीकी खराबी के कारण सड़क के बीचोंबीच रुक गया था। टैंकर का चालक उसे किनारे लगाने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी तपन दास के रूप में हुई है।

इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने जाम हटाकर यातायात बहाल कराया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version