पूर्वी चंपारण। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 47वीं बटालियन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। काठमांडू की केंद्रीय जेल से फरार बांग्लादेशी सोना तस्कर मोहम्मद अब्दुल को भारत में घुसने से पहले ही पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को नेपाल में हुए एक जनआंदोलन के दौरान काठमांडू जेल में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर अब्दुल फरार हो गया। वह नेपाल में पिछले कई वर्षों से सोने की तस्करी के धंधे में लिप्त था और जेल में सजा काट रहा था।
एसएसबी की टीम ने उसे सहदेवा बॉर्डर आउटपोस्ट के पास पिलर संख्या 378 के समीप गिरफ्तार किया, जब वह भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रक्सौल के रास्ते कोलकाता पहुंचना चाहता था, और फिर वहां से बांग्लादेश भागने की योजना थी।
एसएसबी की सतर्कता ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।