धनबाद: बीसीसीएल के ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात के करीब 11:30 बजे साइलो प्लांट अचानक गिर गया। हादसे में एक कर्मचारी ऊपर में फंसा हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 80 फीट ऊंचा साइलो प्लांट ढह गया। करोड़ों की लागत से तैयार हुआ यह प्लांट हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, हालात पर नजर
बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हालात पर नजर बनाये हुए हैं। बाघमारा थाना क्षेत्र के मधुबन कोल वाशरी का यह मामला है। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।