पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 सितंबर (रविवार) को बिहार के पूर्णिया का दौरा करेंगे, जहां वे राज्य को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जो बिहार का चौथा वाणिज्यिक एयरपोर्ट होगा। साथ ही, वे कोसी-मेंची लिंक परियोजना, पटना मेट्रो समेत कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बिहार सरकार ने 30 अधिकारियों की तैनाती की है, जो 14 और 15 सितंबर तक पूर्णिया में मौजूद रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ये अधिकारी सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह में सिर्फ गणमान्य और विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, आम जनता के लिए शीशाबाड़ी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा को प्रधानमंत्री स्वयं संबोधित करेंगे, जिसके लिए पांच बड़े हैंगर बनाए गए हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिले के कसबा, डगरूआ लेन, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल समेत करीब 17 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। सीमावर्ती जिलों से बसों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version