रामगढ़। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को जिला कारा समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्‍त और एसपी अजय कुमार ने उपकारा में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने उप कारा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य उपकरणों, लाइटिंग सहित अन्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि जेल में सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे का बेहतर इंतजाम हो।

बैठक के दौरान उपायुक्त और एसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कारा का संचालन नियामानुसार करने और इससे संबंधित रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version