नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को पद से इस्तीफे के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। वे राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी।

धनखड़ की उपस्थिति को राजनीतिक हलकों में विशेष महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि 21 जुलाई को इस्तीफे के बाद वे सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए थे। इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ थीं।

धनखड़ ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका अनुभव और नेतृत्व राष्ट्रहित में अहम योगदान देगा। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता भी समारोह में उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को राधाकृष्णन के राजनीतिक करियर की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, वहीं धनखड़ की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version