पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव स्थित मध्य विद्यालय हुड़ंगदा में हुई कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की चोरी का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित अनमोल रतन पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए सभी सामान बरामद कर लिए।

पुलिस के अनुसार, विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के लिए झारखंड सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर चोरी हुए थे। प्रधानाध्यापक कृष्ण दयाल बोदरा ने इसकी लिखित शिकायत कराईकेला थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इस घटना ने विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस की तत्परता से चोरी का मामला सुलझ गया और विद्यालय का सामान सुरक्षित वापस मिल गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version