नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी और देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया।
रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि कांग्रेस नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देती है, जो राज्यसभा के सभापति का पद भी संभालेंगे। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के 16 मई, 1952 को राज्यसभा के उद्घाटन पर दिए गए भाषण का उल्लेख किया।