पूर्वी सिंहभूम। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य रेलवे परिचालन में सुरक्षा संसाधनों और सुविधाओं की स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।

सीआरएस ने सुबह टाटानगर पहुंचकर सबसे पहले रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और संबंधित विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे अधिकारी उन्हें सुरक्षा मानकों, तैयारियों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। अधिकारियों ने रेलवे की आपदा प्रबंधन तैयारियों और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया।

टाटानगर निरीक्षण के बाद सीआरएस कमल किशोर सिन्हा बादामपहाड़ मार्ग की ओर रवाना हुए। मार्ग में उन्होंने हल्दीपोखर रेलवे हाल्ट और वहां स्थित यार्ड में माल लोडिंग और अनलोडिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा उपायों, ट्रैक की स्थिति और माल परिवहन की प्रक्रिया का भी मूल्यांकन किया।

सीआरएस की योजना है कि वह टाटानगर से बादामपहाड़ तक सभी प्रमुख स्टेशनों का क्रमवार निरीक्षण करें और वहां की संचालन तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का संपूर्ण मूल्यांकन करें। इस निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version