जामताड़ा। जामताड़ा जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधी जितेंद्र मंडल (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराटांड (झिलुवा) के पास पहाड़ी के समीप छापामारी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से फर्जी मोबाइल सिम कार्ड, नगद राशि तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी जितेंद्र मंडल के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशंस एक्ट की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश बताया है। जामताड़ा जिला साइबर अपराध का गढ़ माना जाता रहा है, इसलिए यह छापेमारी साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस ने आगे कहा कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते रहेंगे ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version