रामगढ़। डीडीसी आशीष अग्रवाल ने शुक्रवार को मांडू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया।

दौरे के दौरान डीडीसी ने मांडू प्रखंड अंतर्गत करमा दक्षिणी पंचायत के सतदेकिया में डीएमएफटी की ओर से निर्मित पीसीसी पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्धारित नियमों के अनुसार पीसीसी पथ के निर्माण का जायजा लिया और पथ निर्माण के गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सतदेकिया का निरीक्षण किया।

मौके पर उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और बच्चों के शिक्षण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही डीडीसी की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मांडू का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने संपूर्ण शिक्षा कवच के तहत बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे ऑनलाइन क्लास की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश शिक्षकों को दिया।

स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
मौके डीडीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र के माध्यम से आम जनों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही केंद्र पर दवाइयों की उपलब्धता जांच सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच के दौरान उन्‍होंने कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरगाली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी के तहत विद्यालय में बनाए गए अतिरिक्त कमरों का जायजा लिया और विद्यालय का सफल संचालन करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश शिक्षकों को दिया।

निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की ली जानकारी
डीडीसी ने मांडू चट्टी पंचायत में जेएसएलपीएस के तहत मुर्गी पालन योजना से जुड़े लाभुकों का निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ बढ़-चढ़ कर लेने की सभी लाभुकों से अपील की। साथ ही लाभुकों को सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़ने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू अमित कुमार मिश्रा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार, डीएमएफटी टीम लीड सुकांतो टेटे, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version