अररिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को दिए गए गाली गलौज के खिलाफ राजग के बिहार बंद को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराया। चांदनी चौक के गोलंबर पर चढ़कर सांसद ने समर्थकों के साथ विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सैकड़ों की संख्या में भाजपा जदयू समेत एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिहार बंद को सफल बनाने में लगे हुए है।अररिया बस स्टैंड के एनएच 27 फोरलेन सड़क के अंडर पास को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह बंद कर दिया है और वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है।जिसके कारण आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार बंद पूरी तरह सफल है। अररिया समेत पूरे बिहार में एनडीए के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को खुले मंच से गाली दिए जाने से आहत हैं।उन्होंने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दिए जाने से देश में जनाक्रोश है।जिसका खामियाजा विपक्षी दलों के नेताओं को भुगतना पड़ेगा।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,बिहार राज्य उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक भगत उर्फ बमशंकर भगत,प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा,जुबेर आलम,सुष्मिता ठाकुर,कनकलता झा,राजा मिश्रा,संतोष सुराना,संजय कुमार अकेला,प्रताप नारायण मंडल,कृष्ण कुमार सेनानी समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version