रामगढ़। रामगढ़ जिले की गोला प्रखंड अंतर्गत हेसापोड़ा गांव में हाथियों के झुंड से बिछड़ कर दो हाथी कुएं में फंस गए । उनको बचाने के लिए गुरुवार को जंगल में वन विभाग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रैंप बना कर हथिनी और उसके बच्चे को बचा लिया गया।

डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि 42 हाथियों का झुंड पिछले एक हफ्ते से हेसापोड़ा के जंगल में मौजूद था। 2 दिन पहले पूरा झुंड बोकारो जिला के जंगल में प्रवेश कर गया था। वन विभाग के अधिकारियों को लगा कि इस इलाके से हाथियों का झुंड निकल चुका है। इस बीच गुरुवार की सुबह खबर आई कि हेसापोड़ा के जंगल में एक आदमी और उसका बच्चा कुएं में गिरकर फंसा हुआ है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से वहां रैंप बना कर पत्नी और उसके बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया। गोला रेंज के वन अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में सराहनीय भूमिका निभाई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version