सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा से गुरुवार से लापता युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम धनंजय मल्लिक है। वह पूर्व दुंदियाजोत इलाके में रहता था। विश्वकर्मा पूजा की रात पत्नी और बच्चों को प्रसाद देकर धनंजय घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह परिजनों ने
धनंजय को सैलानीजोत इलाके में एक घर के पास पड़ा देखा। खबर मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद धनंजय को बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई शंकर मल्लिक ने कहा, भैया रात में भाभी को प्रसाद देकर घर से निकला था। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने भैया को सैलानीजोत इलाके में एक घर के पास पड़ा देखा। भैया का मोबाइल भी दूर पड़ा था। उसकी भैया की हत्या की गई है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया। पुलिस अस्वाभविक मौत का मामला दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।