कार और बाइक की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को कुटमू चौक से पकड़ा
बरवाडीह। शनिवार को बरवाडीह–मेदनीनगर मुख्य मार्ग पर हेंदेहाश स्थित ढेकीखुटा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कार (BR01EL2625) और लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रज़ा अंसारी (पिता – परसुदीन मियां), निवासी पोखरी कला के रूप में हुई है। हादसे में उसके पैर में गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुटमू चौक पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मौके पर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम और थाना प्रभारी अनुप कुमार स्वयं पहुंचे। थाना प्रभारी ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायल युवक को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

बरवाडीह1
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version