तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘मिराय’ को रिलीज हुए लगभग एक हफ्ता पूरा होने वाला है। 12 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में शानदार कमाई की, लेकिन वर्किंग डेज़ आते-आते इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। अब छठे दिन ‘मिराय’ की कमाई सामने आ गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिराय’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का शानदार ओपनिंग कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यह आंकड़ा 15 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 16.6 करोड़ रुपये बटोरे। चौथे दिन की कमाई 6.4 करोड़ रुपये रही और पांचवें दिन ‘मिराय’ ने 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

हालांकि ‘मिराय’ का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों पर छा गया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी इस मेगा फैंटेसी-एक्शन फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी ‘मिराय’ एक युवा योद्धा की कहानी पर आधारित है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version