इस्लामाबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के डेरा बुगती जिले के सुई इलाके में बुधवार को दो अलग-अलग बारूदी सुरंग विस्फोटों में कम से कम तीन नागरिक मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा खुजदार जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पहला विस्फोट सुबह करीब सात बजे साघारी गांव में हुआ। एक महिला, उसकी आठ साल की बेटी और गुलाम नबी की घर से बाहर निकलते ही मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि पीड़ितों के शव पहचान में नहीं आ रहे थे। दूसरा विस्फोट यारू के सीमावर्ती इलाके में हुआ। इस विस्फोट में दो पुरुष, एक महिला और उसका 10 साल का बेटा घायल हो गए। लेवी के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को डेरा बुगती सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो पीड़ितों की हालत गंभीर बताई है।

लेवी और फ्रंटियर कोर के जवानों ने विस्फोट स्थलों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि विस्फोटक की प्रकृति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई है। अधिकारियों ने घटना की जांच कराने की घोषणा की है। अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने इस हफ्ते की शुरुआत में बलोचिस्तान के खुजदार जिले में एक खुफिया-आधारित अभियान में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 14/15 सितंबर की रात आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर इस अभियान को अंजाम दिया।आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए। यह अभियान सोमवार को बलोचिस्तान के केच जिले में हुए एक विस्फोट में एक कैप्टन समेत पांच सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के बाद चलाया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version