मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सोमवार को मुंबई में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किया गया अब तक का सबसे बड़ा सुधार देश की अर्थव्यवस्था को तेज़ी से बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से देश के व्यापार क्षेत्र को काफ़ी लाभ पहुँचेगा, नए रोजग़ार पैदा होंगे और आम आदमी पर बोझ कम होगा। इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान और प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान उपस्थित थे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इस्लाम सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, मुंबई में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थेे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब यूपीए सरकार की मेहरबानी से अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में थी, विकास के कोई संकेत नहीं दिख रहे थे, नीतिगत पक्षाघात, भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति आसमान छू रही थी। कर संग्रह की प्रक्रिया जटिल और पारदर्शी नहीं थी। मोदी सरकार ने ऐसी कमज़ोर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित किया। अब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की ‘शीर्ष पाँच’ अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गई है, यही मोदी सरकार की सफलता है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधार अर्थव्यवस्था को और मज़बूती प्रदान करेंगे। आम आदमी और मध्यम वर्ग, उनकी बुनियादी ज़रूरतें और आकांक्षाएँ, जीएसटी सुधारों का मुख्य केंद्र बिंदु हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में ढील से अर्थव्यवस्था को दीर्घावधि में लाभ होगा और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से हर राज्य के लोगों, चाहे वहाँ सत्ता में कोई भी हो, हर परिवार, गरीब और मध्यम वर्ग, सभी उद्यमियों, छोटे और बड़े, हर व्यापारी और व्यवसायी को बहुत लाभ होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version