रांची। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव और नगर विकास सचिव अदालत के समक्ष सशरीर उपस्थित हुए।

जस्टिस आंनद सेन की अदालत ने न्यायालय के आदेश के बाबजूद समय पर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अदालत के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है। अब अदालत इस मामले की विस्तृत सुनवाई 10 सितंबर को करेगी। झारखंड उच्च न्यायालय में निवर्तमान पार्षद रौशनी खलखो की ओर से इस संबध में अवमानना याचिका दायर की गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version