जीवन जीने में आसानी को नया बल मिलेगा
-अगली पीढ़ी का जीएसटी से विकसित भारत की दिशा मजबूत हुई
रांची। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जीएसटी परिषद द्वारा लिये गये ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में परिषद ने कर ढांचे को सरल बनाते हुए अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को बनाये रखने और 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस कदम से रोजमर्रा की उपभोग वस्तुएं, किसानों के उपकरण, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सुधार मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के साथ-साथ महिलाओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को भी व्यापक लाभ पहुंचायेगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के जीवन जीने में आसानी और आत्मनिर्भर भारत के विजन की दिशा में एक ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा और विकसित भारत के लक्ष्य को और सशक्त बनायेगा।