हथौड़े की ठक-ठक और अदालत का शोर, इंतज़ार खत्म हुआ, ‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिप्ले बटन दबा रहे हैं। इंडिया की सबसे चर्चित कोर्टरूम फ्रेंचाइज़ी 19 सितम्बर को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है और इस बार मुकाबला भी जबरदस्त होगा। हंसी-ठहाकों से कोर्टरूम गूंजेगा।
क्या है ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत?
जज त्रिपाठी का सब्र-सौरभ शुक्ला उर्फ़ जज त्रिपाठी फिर से अपने मज़ेदार कटाक्षों के साथ लौटे हैं। दोनों जॉली के बीच भिड़ंत देखकर उनका सब्र अब टूटने की कगार पर है, और यही सिचुएशन सबसे ज्यादा हंसी के कारण बनते है।
गजराज राव की मिस्ट्री एंट्री
ट्रेलर में गजराज राव का किरदार सबको चौंका रहा है। उनकी रहस्यमयी मुस्कान और खतरनाक अंदाज़ इस बार ह्यूमर के बीच सस्पेंस और थ्रिल का नया तड़का लगा रहे हैं।
डबल जॉली, डबल धमाका
अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी) आमने-सामने, यानी कोर्टरूम अब रणभूमि में बदल चुका है। तीखे ताने, जबरदस्त डायलॉग और तड़क-भड़क वाली नोकझोंक ने ट्रेलर को धमाकेदार बना दिया है।
पुरानी यादें, नए ट्विस्ट
हुमा कुरैशी और अमृता राव की झलक ने पिछले पार्ट्स की मीठी यादें ताज़ा कर दीं, वहीं नई कहानी में इमोशन का नया फ्लेवर भी जुड़ता दिख रहा है।
कॉमेडी का पारा हाई
तीसरे पार्ट में व्यंग्य और भी तीखा, कॉमेडी और ज्यादा धमाकेदार और बाज़ी पहले से कहीं बड़ी है। जाहिर है, इस बार मनोरंजन का डोज़ कई गुना बढ़ने वाला है।
नतीजा?
‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर महज झलक नहीं, बल्कि यह साफ इशारा है कि इस बार कोर्टरूम ड्रामा हंसी और हंगामे का सबसे बड़ा धमाका करने जा रहा है। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में हंसी का जबरदस्त तूफान छाने वाला है।