नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 183 करोड़ रुपये के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले के मामले में तीर्थ गोपिकॉन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेश कुंभानी और एक अन्य आरोपी गौरव धाकड़ को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद की गई है।

सीबीआई के अनुसार, तीर्थ गोपिकॉन लिमिटेड ने मध्य प्रदेश जल निगम लिमिटेड (MPJNL) को धोखे से 183.21 करोड़ रुपये की आठ फर्जी बैंक गारंटियां जमा की थीं। इन जाली गारंटियों के आधार पर कंपनी को छतरपुर, सागर और डिंडोरी जिलों में कुल 974 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाएं आवंटित की गई थीं। एमपीजेएनएल ने एडवांस के रूप में कंपनी को 85 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की थी।

जांच में सामने आया कि कंपनी ने पीएनबी (PNB) के फर्जी ई-मेल डोमेन का उपयोग कर बैंक गारंटी की जाली पुष्टि की थी। इसी आधार पर कंपनी ने परियोजनाओं के ठेके हासिल किए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version