हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित सिरसी डामोडीह गांव में मंगलवार को एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। अपराधियों ने 2 लाख 52 हजार रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए।
सीएसपी संचालिका खेलांति कुमारी पूजा कर रही थीं, तभी दो युवक ग्राहक के वेश में सेंटर में घुसे। उन्होंने पहले 10 हजार रुपये निकालने की बात कही और जैसे ही खेलांति ने इन्वर्टर ऑन किया, एक बदमाश ने पिस्टल तान दी। महिला का मुंह बंद कर रुपये लूट लिए और उसे जमीन पर गिराकर शटर बंद कर भाग गए।
घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। पिस्टल की नोक पर लूट, एसबीआई सीएसपी सेंटर लूट, हजारीबाग में लूट, झारखंड क्राइम न्यूज, दिनदहाड़े लूट झारखंड जैसे SEO keywords इस खबर को प्रमुखता से दर्शाते हैं।
कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।