पूर्वी सिंहभूम। टाटा पावर की सहायक कंपनी मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने कौशल विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल करते हुए लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ साझेदारी में निरसा, धनबाद में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत सोमवार को की है। यह जानकारी टाटा स्टील की ओर से दी गई।
कंपनी के अनुसार इस केंद्र के माध्यम से 30 से अधिक गांवों के करीब 300 युवाओं को 100 प्रतिशत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल भारत सरकार के स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सम्मानजनक नौकरियों के लिए तैयार करना और उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल प्रदान करना है।
केंद्र का उद्घाटन एमपीएल के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर अंशुमान चक्रवर्ती, हेड-सीएंडएम जयंश्री चौधरी, सीएसआर हेड मृत्युंजय रे और एमपीएल सीएसआर टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अंशुमान चक्रवर्ती ने कहा कि यह केंद्र युवाओं को सहायक इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण तकनीशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कोर्स के माध्यम से व्यावहारिक और प्रासंगिक कौशल उपलब्ध कराएगा। आधुनिक प्रयोगशालाओं, उद्योग-मानक टूलकिट और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की मदद से प्रशिक्षुओं को न केवल तकनीकी दक्षता बल्कि आत्मविश्वास और सॉफ्ट स्किल्स भी विकसित करने का अवसर मिलेगा।
सीएसआर हेड मृत्युंजय रे ने कहा कि एमपीएल पूरी तरह निःशुल्क उच्च-गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल के जरिए वंचित और गरीब वर्ग के युवाओं को भी तकनीकी प्रशिक्षण सुलभ होगा, जिससे उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ेगी और दिल्ली, नोएडा, एनसीआर सहित अन्य शहरों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।