कोडरमा। जिले में बीते दो महीनों के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी की घटनाओं में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार को नवलशाही थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि बीते कुछ महीनों से हो रही चोरी की घटनाओं और दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिले भर में विधि व्यवस्था बनाए रखने और अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना प्रभारियों को गश्ती बढ़ाने एवं अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया था।

इसी के मद्देनजर शनिवार की रात नवलशाही थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्ती की जा रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को खटोलिया क्रेशर मंडी के पास देखा गया। उक्त तीनों युवक पुलिस गश्ती दल को देखते ही भागने लगे। इसके बाद गश्ती दल ने पीछा करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनके पास से एक बोरा भी बरामद किया। उक्त बोरे को खोल कर देखा तो उसमें ताला तोड़ने सहित अन्य कई प्रकार के औजार बरामद हुए।

इसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग खटोलिया क्रेशर मंडी में चोरी के लिए गए हुए थे। वहीं उनके पास से बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों से हो रही चोरी की घटनाओं को ये लोग ही अंजाम दे रहे थे। इन घटनाओं में इनके 8-10 अन्य साथी भी शामिल हैं।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनुदीप सिंह ने एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया और गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की। इसमें उनकी ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले उसके अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।

इस बाबत नवलशाही थाना कांड संख्या 87/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गिरफ्तार लोगों में प्रभु मलहार (25), विशाल मलहार (20), सचिन मलहार (18), अरुण मलहार (40), रामु मलहार (18), मुन्ना मलहार (18) और मिथलेश मलहार (22) शामिल हैं। इनके पास से चार पहिया वाहन (टाटा सफारी) एक, पिकअप वाहन एक, ऑदो 2, मोटरसाईकिल सात एवं चांदी का आभूषण, नगद रुपया, मोबाईल और अन्य कई प्रकार के पीतल बर्तन, घंटी, गैस सिलेंडर, मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस पदाधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित : एसपी
इधर, पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके इन चोरी की घटनाओं का खुलासा होने से कोडरमा पुलिस ने राहत की सांस ली है। उल्‍लेखनीय है कि जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से एक ओर जहां जन प्रतिनिधि नाराज थे, वहीं आम जनता भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही थी। ऐसे में नवलशाही पुलिस की ओर से इस उद्भेदन के बाद एसपी ने उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा करने वाले नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार को पांच हजार रुपये का नगद इनाम, पुलिस पदाधिकारियों को दो हजार रुपये एवं नवलशाही थाना के जवानों को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version