-12 जिलों में हाइवे जाम, कुछ जगहों पर झड़प
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां को गाली देने के मामले में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद किया। पूरे राज्य में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानें बंद करायी। चौक-चौराहों को जाम किया। इस दौरान समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर, दरभंगा में समेत 12 जिलों में दो से तीन घंटे नेशनल हाइवे जाम किया गया। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। बंद को लेकर कांग्रेस और राजद आॅफिस की सुरक्षा बढ़ायी गयी थी। साथ ही पटना में दो हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किये गये। बताते चलें कि 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी गयी थी। इसके बाद से ही भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में स्कूल जा रही महिला शिक्षक को भाजपा कार्यकतार्ओं ने जबरन वापस घर भेजा। भागलपुर में बाइक से जा रहे पति-पत्नी के साथ बंद समर्थकों ने बदसलूकी की। वहीं जहानाबाद में राहगीर के साथ मारपीट की गयी। इस कारण कुछ जगहों पर झड़प भी हुई। पटना के सगुना मोड़ पर आगजनी की गयी। जज और शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की गाड़ियों को रोका गया। इसी तरह, बिहार के अन्य जिलों में एनडीए के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version