रांची। शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शुक्रवार को रांची में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले 128 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जबकि दो शिक्षकों को 25–25 हजार रुपये की नगद राशि दी गई।

मौके पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने सभी शिक्षकों को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले सम्मानित शिक्षकों ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कम्प्रेहेंसिव निरंतर व्यावसायिक विकास विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के तहत अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसमें शिक्षकों को 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण दिया गया था। शिक्षकों ने मॉड्यूल लेखन, डिजिटल कंटेंट तैयार करने सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण पाया।

कार्यक्रम के दौरान दो शिक्षकों को विशेष सम्मान भी दिया गया। जिसके तहत राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित रामगढ़ के पीएम श्री हाई स्कूल, मनुवा के सहायक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा के अपग्रेडेड प्‍लस टू हाई स्कूल, दावरी के सहायक शिक्षक मनोज कुमार चोबे को सम्मानचिह्न और प्रशस्ति पत्र के अलावे 25–25 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कई शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। मौके पर टाटा कॉलेज कॉलोनी मिडिल स्कूल की शिक्षिका अनुपमा ने कहा कि ऐसे आयोजन से शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। इससे वे और अधिक समर्पित होकर काम करने का संकल्प लेते हैं। समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version