बरवाडीह। गुरुवार को बरवाडीह थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी लवकेश सिंह ने की तथा संचालन थाना प्रभारी अनूप कुमार ने किया। अंचल अधिकारी लवकेश सिंह ने कहा कि यह पर्व आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है, जिसे सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर मनाएँ। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन को समय-समय पर सहयोग देते रहें।इसके बाद एसडीपीओ भरत राम ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पूजा समितियों से अपील की कि सभी लोग प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पर्व को सफल बनाएँ। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। थाना प्रभारी ने पूजा समितियों से अपील की कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, विशेषकर जुलूस और पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें।साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को दें।वहीं प्रमुख सुशीला कुमारी ने कहा कि दोनों समुदायों के लोग मिलकर हर पर्व को सफल बनाते आए हैं और इस बार भी दुर्गा पूजा व दशहरा शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न होगा। उक्त बैठक में जुलूस के रूट और पंडालों की व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और आपातकालीन सेवाएँ सुचारू रूप से चल सकें। बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और पूजा समितियों के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और संकल्प लिया कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा। बैठक में पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल,प्रेम सिंह पिंटू,प्रेम अधूरा,अखिलेश सिंह, रंजीत राणा,एके सिन्हा,ऋषि राज,नाजमी अनवर,कमल किशोर सिंह,अवधेश मेहरा,रविन्द्र राम,अशोक प्रसाद,मंसूर आलम,विकेश सिंह,बिपिन सिंह ,बिगनी देवी,समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।

।।बरवाडीह प्रतिनिधि।।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version